Monday, April 2, 2007

हाय मेरा चश्मा खो गया

हाय मेरा चश्मा खो गया
भीड़ में ना जाने कब
मुझसे दूर हो गया
अपनी लापरवाही पे हम बड़ा पछ्ताए
दिखावटी नहीं थे हमने जो आंसू थे बहाए
मित्रों ने नाना प्रकार के दिलासे थे दिलाए
क्यूँ साथ ले कर गए थे अपने
यह सोच कर हम बड़ा पछ्ताएपर
थोड़ी ही देर में बिना चश्मे केहमें बड़े फ़ायदे नजर आए
जब तक चश्मा हमें ना मिल जाए
हम लैब कैसे जाएँ
रंगीन मॉनीटर हमारी आँखों में पानी है लाए,
सो,
माफ़ करना दोस्तों,
जो हम लैब न अ पाए,
कक्षा में बैठे थे हम सिर झुकाए,
शिक्षक ने पूछा ,क्या कलम नहीं लाए,
तो भला तुम क्यूं हो आए,
हमने तुरंत कहा
महोदय,हम चश्मा खो आए,
महोदय ने सहानुभूति थी जताई,
हमने अपनी पीठ थी थपथपाई,
यूँ कुछ दिन हमने बड़ी मौज मनाई,
पर जल्दी ही परीक्षा की घड़ी आई,
सबने हमें चश्में की याद दिलाई
पर
हम अब भी खुश थे भाई
उस चश्में का मॉडल भी तो हो गया था पुराना,
एक रत्ती भी हमें भाता ना था लगाना,
बाजार में एक नया मॉडल था आया
उसने हमें खूब था लुभाया
सो..अब हमें है नया चश्मा लगाना
उचित समझा हमनें पुराने को भुलाना.~ सुरभि कुमारी

3 comments:

Shrinkhla said...

Very cute poem :-)

Sudhu said...

:D Funny post babes!!
Keep the good work flowing in. Aajkal badi stagnant ho gayee... dun let ur creativity hide in the piles of workload

Meri duayein sada aapke saath hain ;)

Unknown said...

Its really very funny and cute...
i wear glasses and i can understand the feeling of losing the glasses and escaping the studies.Its really kool...
gud job surabhi...keep it up...